सड़क आने का सपना पूरा होने पर ग्रामवासियों में खुशी

खबर शेयर करें


भाजपा नेता महेन्द्र पाण्डे का जताया आभार –

अल्मोड़ा सोमेश्वर – हाईवे से गणानाथ मार्ग होते हुए निरई ओलियागाॅव,सिमखोला, व सूपाकोट गाॅॅव तक रोड कटिंग का काम पूरा होने के बाद इन गांवो तक वाहनो की आवाजाही शुरु हो जाने से ग्रामीणो व प्रवासीग्रामीणो में अपार खुशी है ।
सेवानिवृत्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी एवं उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक रमेश चंद्र पाण्डे ने अपने गांव सूपाकोट तक गाड़ी से आने के सपने को पूरा कराने में विशेष भूमिका निभाने वाले भाजपा केन्द्रीय कार्यालय के सचिव महेन्द्र पाण्डे सहित सभी जनप्रतिनिधियों , मीडियाकर्मियों एवं आला अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि सभी के सहयोग से शेष कार्य भी जल्द ही पूर्ण होगा ।

उन्होने कहा कि वर्षों से गांव तक सड़क आने का सपना संजोए सभी गाॅॅववासियों को इस सपने के पूर्ण होने का विश्वास पहली बार तब हो गया था जब 29 सितम्बर 2018 को भाजपा नेता महेन्द्र के पिता पूरन चन्द्र पाण्डे के पीपलपानी में हिमांचल व उत्तराखंड के सीएम सहित दर्जनों मन्त्री , सांसद विधायक व तमाम जनप्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि देने पैदल चलकर सूपाकोट गाॅॅव तक आये थे और सभी का ध्यान स्वतः ही हाईवे के निकटवर्ती इस गाॅॅव तक सड़क बनाए जाने की मांग पर केन्द्रित हो गया था ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को टाटा में मिलेंगा नौकरी का अवसर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119