संविधान सम्मान दिवस समारोह में गंगोलीहाट पहुंचे हरीश रावत-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
हरीश रावत ने कहा डबल इंजन की सरकार धुआं छोड़ रही है-
खजान गुड्डू और नारायण राम गुट ने अपने नेताओं के समर्थन में जमकर की नारेबाजी-
कांग्रेस दो गुटों में बटी ।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करने वाले नेतावों को नही मिलेगा लाभ-
गंगोलीहाट में पशु महाविद्यालय का होगा निर्माण और गणाई गंगोली को बनाया जाएगा नगर पंचायत-
गुटबाजी के कारण भीम कुमार का नाम चर्चावो मे रहा टिकट के लिए-
गंगोलीहाट के ब्यालपटया मैदान में कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान समारोह दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कांग्रेस के लोगो का हुजूम उमड़ा देख मंच पर बैठे नेतावों के चेहरे खिल उठे । उक्त आयोजन में मंच का संचालन नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ जगत सिंह खाती ने किया वही सभा की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हयात सिंह बोरा द्वारा की गई ।इधर हरीश रावत में अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में केवल प्रदूषण छोड़ रही है और महंगाई चरम पर है जहां कांग्रेस की सरकार में सरसों का तेल रुपया 70 लीटर था वही आज डबल इंजन की सरकार में 225 लीटर हो चुका है और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर महिलाओं को गैस सिलेंडर पर 200 रुपया सब्सिडी दी जाएगी। वही गणाई गंगोली को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में 69 हजार लोगों की पेंशन बंद कर दी । रोजगार के अवसर बंद कर दिए गए हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही हर परिवार के दो लोगो को बृद्धा पेंशन दी जाएगी तथा आईपीएल के लोगों को भी गेहूं 4 रुपये चावल 9 रुपये किलो दिया जाएगा ।वृद्ध लोगों को अनिवार्य प्रोत्साहन राशि के रूप में पेंशन दी जाएगी वृद्धा विधवा व अन्य पेंशन को डेढ़ गुना किया जाएगा। भाजपा सरकार ने 32हजार लोगों को नौकरी देने का वादा किया था आज 32 लोगों को भी रोजगार नहीं मिल पाया है वहीं उन्होंने मंच से आह्वान किया कि गंगोलीहाट में किसी भी व्यक्ति को विगत 5 वर्षों में नौकरी मिली है क्या । उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में गंगोलीहाट में दशकों पूर्व आई टी आई खोला गया था जिसे भाजपा की सरकार ने पिथौरागढ़ आईटीआई के साथ मर्ज कर दिया है ।तथा बेरीनाग में महिला चिकित्सालय को भी बंद कर दिया गया उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर पुनः बेरीनाग में महिला चिकित्सालय खोला जाएगा।वही गंगोलीहाट में पशु महाविद्यालय खोलने की बात कही उन्होंने कहा कि उनके 3 साल के कार्यकाल में प्रदेश के हर व्यक्ति की प्रतिवर्ष आय एक लाख पिचहत्तर हजार की सालाना आय थी वहीं कर्नाटक के बाद राजस्व वृद्धि के मामले में उत्तराखंड उनकी सरकार में दूसरे स्थान पर था उनकी सरकार द्वारा पूर्व में 18 प्रकार की पेंशन योजनाएं राज्य में लागू की थी इधर भाजपा की सरकार ने 18 तरीके की पेंसिनों पर रोक लगा दी है। वही भाजपा सरकार ने 69 हजार लोगों की पेंशन बंद कर दी गई है महिलाओं का पौष्टिक आहार भी बंद कर दिया गया उन्होंने कहा की मड़कनाली – सुरखपाठक सड़क जो उनके कार्यकाल में स्वीकृति की गई थी वो आज तक नहीं बन पाई उनकी सरकार आते ही उक्त मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में पुलिस में महिलाओं की भर्ती कराई गई पीआरडी जवानों एवं अन्य कर्मियों के भत्ते बढ़ाए गए आज बेरोजगारी उत्तराखंड राज्य में चरम पर है मोदी मोदी कहने वाले लोग इस समय चुप्पी क्यों साधे हुए हैं वही रावत ने कहा कि मेरे दामाद आर्मी में थे जो शहीद हुए और वह स्वयं शहीदों के परिजनों के लिए घोषणा करते हैं कि सरकार आने पर शहीद के परिवार से एक व्यक्ति को राज्य सरकार में नोकरी दी जाएगी । वहीं उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए नोडल अधिकारी के रूप में जिला अधिकारी को नियुक्त किए जाने की बात कही और उनके द्वारा सैकड़ों पूर्व सैनिकों एवं वीर माताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इधर सभा के दौरान हरीश रावत के संबोधन के दौरान खजान गुड्डू के समर्थक जोर सोर से खजान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे तो मंच से हरीश रावत ने चेतावनी दी कि नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने से उनके कंडिटेड के नंबर कट रहे हैं तब खजान गुड्डू ने अपने कार्यकर्तावो को मंच से ही इशारे कर चुप रहने के लिए कहा ।
इधर इस बीच कांग्रेस की गुटबाजी जमकर देखने को मिली । वही लोगों में दिनभर चर्चा रही कि दोनों के झगड़े में भीम कुमार अब प्रमुख दावेदार के रूप में दिख रहे हैं । वही हरीश रावत ने पूर्व विधायक नारायण राम आर्य के पूर्व के विकाश कार्यों की सराहना की जिससे नारायण राम आर्य का चेहरा दिन भर खिला रहा ।सभा मे मुख्य रूप से उक्त कार्यक्रम में ललित फर्स्वाण पूर्व विधायक कपकोट , हरीश ऐंठानी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर , मयूख महर पूर्व विधायक पिथौरागढ़ , राजकुमार पूर्व विधायक सहसपुर , जगत सिंह खाती पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ , त्रिलोक महर जिला अध्यक्ष कांग्रेस पिथौरागढ़ , नारायण राम आर्य पूर्व विधायक गंगोलीहाट, खजान चंद गुड्डू पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श भीम कुमार प्रदेश सचिव गोविंद भारती, हेम पंत नगर पंचायत अध्यक्ष बेरीनाग , रेखा भंडारी पूर्व ब्लाक प्रमुख बेरीनाग, सुमित्रा देवी , हरीश बहादुर ,बलवंत मेहरा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, मुकेश रावल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव , हीरेन्द्र रावल , चंदन वाणी जिला पंचायत सदस्य , सुरेंद्र बिष्ट , गणेश बोरा , मनोज मेहरा ,मोहित शाह, दीपक पंत किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष, दीपक न्योलिया बेरीनाग ब्लॉक अध्यक्ष विक्की शाह राजू रावल , मुकुल शाह , गणेश रावल , मोहन बोरा ,किशोर कुमार , नारायण बोरा , संकर लाल चौधरी , दिनेश बिष्ट , मनीष बिष्ट , देवराज साह , ललित उप्रेती सहित हजारो लोग उपस्थित थे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com