राजमा के कट्टे में छिपाकर ले जा रहा था चरस, पुलिस ने पकड़ा
पिथौरागढ़। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी ने चरस तस्करी के लिए राजमा का सहारा लिया। वह राजमा के कट्टे में छिपाकर चरस जिला मुख्यालय तक ले भी आया, लेकिन यहां पुलिस की मुश्तेदी से आरोपी पकड़ा गया।
सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी कोतवाली मदन सिंह बिष्ट व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने नगर के एपीएस तिराहे में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर आवाजाही कर रहे एक व्यक्ति को टीम ने रोका। जांच के दौरान मदकोट के बादनी उच्छैती निवासी पुष्कर सिंह के पास मौजूद राजमा के कट्टे से 404.9 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने संबंधित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 81हजार के करीब बताई जा रही है। इधर एसपी रेखा यादव का कहना है कि वर्ष ड्रग फ्री देवभूमि अभियान को सार्थक करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।टीम में एसआई संदीप पिलख्वाल, कांस्टेबल विजय रजवार, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com