भारी बारिश से अल्मोड़ा के कई मार्ग बंद, कई मकानों को भी खतरा
अल्मोड़ा। जगह जगह मलवा आने से कई मार्ग बंद पड़े हैं, जिससे लोगों को आवागमन को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगातार बारिश के कारण पानी लोगों के आवासीय भवन में घुस रहा है और वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। पीपली, जैती, भनोली, सेराघाट, नैनी-जागेश्वर, बाजधर, आरा कुंज मार्ग में कई स्थानों पर मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नैनीगूठ में भी एक मकान खतरे की जद में खड़ा है। इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है।
इधर लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई ने बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बंद पड़ी सड़कों को यातायात हेतु खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कई कार्य किया जा रहा है तथा बंद पड़ी सभी सड़कों की एक-दो दिन के भीतर यातायात हेतु खोल दिए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com