प्राइवेट स्कूल की बस से गिरा हेल्पर, मौत
चम्पावत के खूना बोरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस से गिरकर बुधवार की अपराह्न हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ने हेल्पर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चालक के अनुसार हेल्पर चक्कर आने से बस से बाहर गिर गया। उस वक्त बस में कुछ बच्चे भी सवार थे।
कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि बुधवार अपराह्न करीब चार बजे खूना बोरा स्थित गुरुकुलम स्कूल की बस संख्या यूके 03 पीए 0051 कुछ छात्र-छात्राओं को घर छोड़ने चम्पावत आई थी। वापस लौटने के दौरान जूप स्थित विद्या मंदिर के पास बस का हेल्पर 25 वर्षीय हेल्पर राहुल सिंह बोहरा पुत्र प्रकाश सिंह निवासी खूना बोरा, लोहाघाट बस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक जमन सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी बलाई लोहाघाट घायल राहुल को स्कूल बस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
कोतवाल ने चालक के हवाले से बताया कि राहुल चक्कर आने के कारण चलती बस से बाहर छिटक गया। उन्होंने बताया कि बस में स्कूल के कुछ बच्चे भी सवार थे। बताया गया है कि मृतक राहुल अविवाहित था। उसकी मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com