यहां चिकित्सकों पर लगा बाहर की ब्रांडेड दवाएं लिखने का आरोप
चम्पावत। प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र संचालक ने उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट के चिकित्सकों पर ब्रांडेड दवांए लिखने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को पत्र भेजा है। जनऔषधि केंद्र संचालक नवीन जोशी ने चिकित्साधीक्षक को दिए ज्ञापन में कहा कि उपजिला चिकित्सालय के कुछ डॉक्टर जनऔषधि केंद्र की दवाओं को नहीं लिख रहे हैं। कहा कि डॉक्टर जनऔषधि केन्द्र से बाहर मिलने वाली अलग-अलग ब्रांडों की दवाएं लिख रहे हैं।
संचालक ने कहा कि एक ओर स्वास्थ्य महानिदेशक ने साफ तौर पर प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अस्पताल के बाहर की दवाएं न लिखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी डॉक्टर शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। मामले की जांच की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com