बिग ब्रेकिंग…क्वारब के पास पहाड़ी दरकी, यातायात बंद

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर क्वारब के पास पहाड़ी दरक गई है। भारी बारिश के बाद वहां इतना मलबा आ गया है कि पूरी सड़क बंद हो गई है। दोनों ओर गाड़ियां रुक गई हैं और आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। मिट्टी और पत्थरों से रास्ता पूरी तरह जाम हो गया है। लोक निर्माण विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर काम में लगी हैं। मशीनें लगाई गई हैं लेकिन लगातार बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही है।


प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अभी इस रास्ते से कोई सफर न करें। लोग इधर उधर भटकने की बजाय दूसरे रास्तों से जाएं। जब तक सड़क पूरी तरह साफ नहीं हो जाती तब तक इस रूट को पूरी तरह बंद रखा गया है। आसपास के लोगों को भी कहा गया है कि बहुत जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119