ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और एरीज, नैनीताल के बीच ऐतिहासिक समझौता

खबर शेयर करें

भीमताल 21 जुलाई 2025। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान (एरीज), नैनीताल के बीच 21 जुलाई 2025 को एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसके पश्चात ग्राफिक एरा के भीमताल परिसर निदेशक ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला, अध्यक्ष, ग्राफिक एरा समूह के दूरदर्शी नेतृत्व में संस्थान की अभूतपूर्व प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि ग्राफिक एरा अब वैश्विक स्तर पर एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक ब्रांड बन चुका है, जिसके पूर्व छात्र उद्योग, शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में देश-विदेश में कार्यरत हैं। उन्होंने कुमाऊं क्षेत्र को इस प्रकार की उत्कृष्टता केंद्र का घर होने पर गौरव का विषय बताया और एरीज द्वारा खगोल विज्ञान, विज्ञान व अभियांत्रिकी के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदान की सराहना की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आज और कल रात में बंद रहेगी मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग

इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्साहित करना है। इसमें संयुक्त शैक्षणिक डिग्री कार्यक्रम, वैज्ञानिक परियोजनाओं में सहयोग, अकादमिक सामग्री का आदान-प्रदान, छात्र और शिक्षक आदान-प्रदान कार्यक्रम, साझा प्रयोगशाला सुविधाएं तथा तकनीकी सहयोग और नवाचार बढ़ाने हेतु नियमित संयुक्त अभ्यासों का आयोजन शामिल है।

एरीज के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नाजा ने अपने संबोधन में कहा कि यह एमओयू एक शुरुआत नहीं, बल्कि पहले से चल रही साझेदारी की निरंतरता है। उन्होंने सम्मेलनों, इंटर्नशिप, संयुक्त परियोजनाओं और पीएचडी कार्यक्रमों जैसी विभिन्न चल रही पहलों का उल्लेख किया जिन्हें अब अगले स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बेरीनाग में गुलदार के डर से शाम ढलते ही लोग घरों में हो रहे कैद

एरीज के खगोल विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीवन पांडे ने एरीज की यात्रा और भारत में खगोल विज्ञान की प्रगति पर प्रस्तुति दी। उन्होंने मनोरा पीक और देवस्थल, नैनीताल स्थित एरीज की उन्नत प्रेक्षणीय सुविधाओं को भी रेखांकित किया।

इसके बाद ग्राफिक एरा के सातवें सेमेस्टर के छात्र अजय रावत और गौरव तिवारी ने एरीज में अपनी इंटर्नशिप के अनुभव साझा किए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो दिनों में बेस अस्पताल की पार्किंग से दो बाइकें चोरी

एमओयू पर आधिकारिक हस्ताक्षर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) अमित आर. भट्ट की उपस्थिति में हुए। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की कल्पना शक्ति असीम होती है, और जब उन्हें उचित मार्गदर्शन, अवसर और मंच मिलता है, तो वे असाधारण परिणाम दे सकते हैं। उन्होंने प्रो. (डॉ.) पुष्पा नेगी और श्री देवेश बोरा द्वारा दोनों संस्थानों को जोड़ने के प्रयासों की भी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि भट्ट पंत ने किया। समापन पर दोनों संस्थानों ने अनुसंधान और नवाचार को मिलकर आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119