सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी/कर्मचारी सम्मेलन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी/कर्मचारी सम्मेलन में *माह जनवरी,2023 में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क करने वाले *45 पुलिस कर्मियों* को उनके कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत है।


1- निरीक्षक अशोक धनकड़, वाचक, एसएसपी अल्मोड़ा
2- एसआईएम पुष्पा भट्ट, आंकिक पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा
3- प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती
4- थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
5- उ0नि0 सुनील कुमार, प्रभारी चौकी जैती
6- म0उ0नि0 मोनी टम्टा थाना सोमेश्वर
7- अपर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद, कोतवाली अल्मोड़ा
8- एएसआई केदार दत्त पुनेठा, पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा
9- हेड कानि0 सतीश कुमार, पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा
10- हेड कानि0 भगवान सिंह, पुलिस लाईन अल्मोड़ा
11- हे0कानि0 विनोद डसीला, चौकी जैती
12- हे0कानि0 श्रवण सैनी, थाना सोमेश्वर
13- हे0कानि0 सुरेन्द्र सिंह नेगी, थाना धौलछीना
14- हे0कानि0 गोपाल सिंह, थाना धौलछीना
15- म0हेड0कानि0 इंदु बिष्ट, महिला थाना अल्मोड़ा
16- कानि0 एम गीताजंली, प्रधान लिपिक शाखा अल्मोड़ा
17- कानि0 दीपक कफल्टिया, एलआईयू अल्मोड़ा
18- कानि0 कुलदीप सिंह, थाना सोमेश्वर
19- कानि0 इन्द्र कुमार, साईबर सेल अल्मोडा
20- कानि0 मनमोहन सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
21- कानि0 विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
22- कानि0 मो0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
23- कानि0 सूरज कुमार, यातायात पुलिस
24- कानि0 विनोद कुंवर, यातायात सेल
25- कानि0 संदीप मलिक, थाना भतरौजखान
26- कानि0 नीरज शर्मा, थाना भतरौजखान
27- कानि0 इसरार अहमद, कोतवाली अल्मोड़ा
28- कानि0 आरिफ हुसैन, कोतवाली अल्मोड़ा
29- कानि0 हिमांशु टम्टा, कोतवाली अल्मोड़ा
30- म0कानि0 रजनी बघरी, कोतवाली अल्मोड़ा
31- म0कानि0 विजय लक्ष्मी, सीओ आँफिस अल्मोड़ा
32- हो0गा0 रविन्द्र सिंह, यातायात सेल अल्मोड़ा
33- संदेशवाहक अरुण कुमार, दूरसंचार शाखा अल्मोड़ा
34- एलएफएम किशन सिंह, फायर स्टेशन अल्मोड़ा
35- एलएफएम राजकुवंर, फायर स्टेशन अल्मोड़ा
36- एलएफएम महिपाल सिंह, फायर स्टेशन रानीखेत
37- एफएम अनुज शर्मा, फायर स्टेशन रानीखेत
38- एफएम चांद थापा, फायर स्टेशन रानीखेत
39- एफएम कासिम अली, फायर स्टेशन रानीखेत
40- एफएम चंदन राव, फायर स्टेशन रानीखेत
41- चालक उत्त्म सिंह, फायर स्टेशन रानीखेत
42- चालक राजकुमार, फायर स्टेशन रानीखेत
43- चालक ईश्वर सिंह, फायर स्टेशन रानीखेत
44- चालक उमेश सिंह हरड़िया, फायर स्टेशन अल्मोड़ा
45- चालक रमेश सिंह, फायर स्टेशन अल्मोड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119