आशा आर्य ने की यूजीसी नेट परीक्षा पास, शुभचिन्तकों ने जताया हर्ष

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़) । मूलरूप से टिटरी (स्याल्दे) निवासिनी व वर्तमान में नैनीताल निवासिनी आशा आर्य ने अपनी कड़ी महेनत व लगन से इस वर्ष की राष्ट्रीय पात्रता ( यूजीसी नेट ) की परीक्षा उत्तीण की है। आशा के पिता गोपाल राम आर्य बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में कार्यरत है व उनकी माता श्रीमती बची देवी एक गृहणी है। आशा का परिवार काफी निर्धन होने के बाद भी आशा ने कभी निर्धनता को अपनी कमजोरी नही बनने दिया। दिन रात मेहनत कर पढाई करके इस परीक्षा को पास किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन

आशा का परिवार मूलरूप से टिटरी तहसील स्याल्दे जिला अल्मोड़ा के रहने वाले हैं । आशा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व गुरुजनों को दिया है। आशा की इस सफलता पर शिल्पकार सभा के महामंत्री रमेश चन्द्रा व संजय कुमार के साथ ही शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैण के पदाधिकारियों ने भी खुशी व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। हर्ष व्यक्त करने वालों में समिति के संरक्षक भगीरथ चौधरी, अध्यक्ष धनीराम टम्टा, उपाध्यक्ष एस आर चंद्रा, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, सचिव गौरी शंकर आर्या, बंशीधर आर्या, देवेन्द्र कुमार, हरीश चन्द्र, बसन्त चौधरी, नरेश शिल्पकार, चन्द्र प्रकाश, त्रिलोक चन्द्र, राधा चन्द्रा, प्रधान नीलम शैली,प्रधान गंगा देबी, प्रधान रेनू देबी, कुन्दन लाल,हरीराम आर्या, किसोर स्नेही, प्रकाश आर्या आदि है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119