हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाले दम घोटू धुऐ के विरोध में तीसरे दिन भी अनशन जारी –
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा के अंतर्गत मासी के समीप रामघाट पर रामगंगा नदी के किनारे बने हॉटमिक्स प्लांट से निकलने वाले दमघोंटू धुएं के विरोध में अनिश्चितकालीन अनशन तीसरे दिन भी आज जारी रहा। अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पत्रकार कुंदन ने बताया कि चौखुटिया थाना क्षेत्र के रामघाट के पास रामगंगा नदी के किनारे बने हॉट मिक्स प्लांट से काफी मात्रा में धुआ निकलता रहला है, जिसकी वजह से पर्यावरण तो खराब हो ही रहा है साथ ही साथ आसपास के ग्रामीण भी इस धुएँ से काफी परेशान है, बल्कि बीमारी की चपेट में भी आने का डर सता रहा हैं ।
प्रशासन को लिखित रूप से शिकायत करने पर भी आज तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पत्रकार ने कहा की सुनवाई नहीं होने की वजह से ही हमको अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठना पड़ा है लेकिन अभी तक सरकार की कान में जूं नहीं रेंग रही है,ना प्रशासन का कोई प्रतिनिधि आया ना पुलिस और ना ही मेडिकल टीम ने कोई सुध ली,इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वहीं क्षैत्र के सामाजिक कार्यकर्ता टी डी शर्मा, राजेन्द्र सिंह कन्हौणिया बिष्ट(राजा बाबू), किसन सिंह, शंकर सिंह, धीरज कुमार आदि लोगों ने शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com