भीमताल की महिला बच्चों सहित दस दिन से लापता, पति ने लगाई मदद की गुहार

भीमताल । क्षेत्र के ग्राम बबियाड़ तोक बिरसिग्यां निवासी किरन आर्या पत्नी दीवान राम 14 सितंबर को अपने दो बच्चों के साथ मायके जाने की बात कहकर भीमताल से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थीं। वह एक टैक्सी में सवार होकर गईं और उनकी अंतिम लोकेशन हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के आसपास देखी गई थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
किरन आर्या के पति दीवान राम, जो भीमताल में पीआरडी में कार्यरत हैं, उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन महिला और बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने 19 सितंबर को भीमताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार, मामले में जांच जारी है और संबंधित स्थानों पर जानकारी जुटाई जा रही है। दीवान राम ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह तत्काल 9997699201 या 9411112878 नंबरों पर संपर्क करें। उन्होंने सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com