स्मैक व नकदी के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशे के कारोबार में लगे पति-पत्नी को स्मैक और नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीते गुरुवार देर रात्रि प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान और सकैनिया चौकी इंचार्ज मुकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ चेकिंग में निकले हुए थे, इस बीच उनको स्मैक बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बलराम नगर रोड पर ट्यूबवेल के पास संदिग्ध हालात में खड़े एक पुरुष और महिला को पूछताछ के लिए रोका।
पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ाहट की हालत में पुरुष ने अपना नाम महेंद्र सिंह और महिला ने अपना नाम बिन्दो कौर निवासी वार्ड नंबर पांच तेजा फौजा कॉलोनी गदरपुर बताया। पुलिस टीम ने जब महेंद्र सिंह की तलाशी ली तो उसके पास से प्लास्टिक की पानी में पैक करके रखी गई 30 ग्राम स्मैक, 27300 रुपए की नकदी और इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया।
वहीं, पुलिस ने बिंदो कौर के पास से 29 ग्राम स्मैक और 23070 रुपए की नकदी बरामद की। उन्होंने बताया कि वो रिश्ते में पति-पत्नी हैं और काफी समय से नशे के कारोबार से जुड़े हुए थे। पुलिस टीम महेंद्र सिंह और बिंदो कौर को गिरफ्तार कर थाने लाई और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com