मैं पढ़ूं सरकारि स्कूल में ईजा, तुम किलै करछा ह्याव — प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जीआईसी खेती के बच्चों ने किया कुमाउनी लघु नाटिका “मीकैं इस्कूल जांण दे” का सफल मंचन

खबर शेयर करें


गणेश पाण्डेय दन्यां

धौलादेवी विकासखंड के अन्तर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रवेश लेने आए बच्चों और उनके साथ आए अभिभावकों का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। बच्चों द्वारा कुमाउंनी में लघु नाटिका का मंचन कर स्कूल चलो अभियान की शुरूआत की। नाटक का शीर्षक था “मैं पढ़ूं सरकार स्कूल में ईजा तुम किलै करछा ह्याव”।
मंगलवार को धौलादेवी ब्लाक के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में विशेष भोज का भी आयोजन किया गया। नव प्रवेशी बच्चों सहित अध्ययनरत सभी बच्चों ने विद्यालय में तैयार विशेष भोज का आनंद लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग


जीआईसी खेती में बच्चों द्वारा कुमाउंनी में तैयार लघु नाटिका का मंचन किया। “मैं पढ़ूं सरकारि स्कूल में ईजा , तुम किलै करछा ह्याव” (मम्मी मैं सरकार स्कूल में पढ़ता हूं तुम हेय नजरों ने मत देखो। ) इस नाटक में बच्चों ने दिखाया कि कैसे उनके माता पिता जनेऊ, महिला संगीत, नामकरण, श्राद्ध, बोधाण आदि कार्यक्रमों में उनकी छुट्टी कर देते हैं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस नाटिका ने खूब वाह वाही बटोरी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला ने बच्चे को पिलाया जहर, खुद भी गटका, बच्चे की मौत

शहीद माधो सिंह जीआईसी चमतोला के प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल, अटल उत्कृष्ट जीआईसी दन्यां के खान उमैर असगर, खेती के राकेश कुमार, आरासलपड़ के शूरवीर सिंह चौहान, भेटाबड़ौली के प्रधानाचार्य डा. संकर्षण त्रिपाठी आदि द्वारा अपने अपने विद्यालयों में प्रवेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। नव प्रवेशी बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। माई फस्ट डे सेल्फी कार्यक्रम में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में पीटीए और एसएमसी अध्यक्ष व विभिन्न गांवों के प्रधानों ने भाग लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119