आईसीएसई इंटर परीक्षा की प्रदेश टॉपर बनी तीस्ता द्विवेदी, भारतीय विदेश सेवा में जाना चाहती हैं तीस्ता

खबर शेयर करें


ऋषिकेश। आईसीएसई इंटर परीक्षा की उत्तराखंड टॉपर ऋषिकेश निवासी तीस्ता द्विवेदी भारतीय विदेश सेवा में जाकर देश की सेवा करनी चाहती हैं। तीस्ता द्विवेदी ने परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून में पढ़ने वाली तीस्ता के माता-पिता ऋषिकेश के प्रसिद्ध डॉक्टर है। तीस्ता ने इतिहास, साइकोलॉजी में 100 में से 100 अंक पाये हैं। उन्हें अंग्रेजी में 99, पॉल्टीकल सांइस में 97 अंक मिले है। उत्तरांखड में टॉप आने का श्रेय वह अपने माता-पिता और गुरुजनों को देतीं हैं।

तीस्ता की माता डॉ. गीतिका द्विवेदी और पिता डॉ. हरीश द्विवेदी बताते हैं कि तीस्ता ने कक्षा 5 तक ऋषिकेश स्थित ओंकारानंद स्कूल से पढाई की। इसके बाद वह वेल्हम गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। डॉ. हरीश द्विवेदी बताते हैं कि वह प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ाई करती थीं। तीस्ता भारतीय विदेश सेवा में जाना चाहती हैं। ऋषिकेश की बेटी तीस्ता के उत्तराखंड टॉपर आने पर क्षेत्रवासी खासे उत्साहित है। उनका कहना है कि बेटी ने ऋषिकेश का नाम रोशन किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119