रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान -आरटीओ रोड हल्द्वानी की आन्तरिक सड़कों के पुनर्निर्माण न होने पर कालोनी वासियों ने खोला मोर्चा, पीएम मोदी को भेजेंगे ज्ञापन


हल्द्वानी। आरटीओ रोड हल्द्वानी की आन्तरिक सड़कों को पुनर्निर्माण करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता किरन महरा के अध्यक्षता में बृंदावन कालोनी वासियों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान कर दिया है। कालोनी में लगभग 1.5 किमी सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, बरसात के मौसम में पैदल व दुपहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है, सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं आये दिन दुर्घटना होने का भय बना रहता है।

कॉलोनी वासियों ने बताया कि क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत, पूर्व मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी नैनीताल को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद रोड का पुनर्निमाण नहीं हो पाया है। कालोनी वासियों ने कल पुनः कुमाऊं आयुक्त कार्यालय हल्द्वानी में ज्ञापन दिया है जिसमें उक्त सड़क का निरीक्षण कर पुनर्निमाण करवाने की मांग की है।
बैठक में उन्होंने निर्णय लिया है कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य न होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सामूहिक ज्ञापन भेजगे। बैठक में किरन महरा, पं हेमन्त भट्ट ‘कैलाश’, डाक्टर नवीन लौहनी, हिम्मत सिंह बोरा, नवीन चन्द्र जोशी , तारादत्त कांडपाल, एच एस धामी, धरम सिंह मैहरा, हरीश पाण्डे, तनुजा कांडपाल, हेमा जोशी, आचार्य निर्मल भट्ट, मोहन सिंह कनवाल, कैलाश पाण्डे, धन सिंह ऐरी, हीरा बोरा, मंजू भट्ट, संजय कार्की, मोहन सिंह अधिकारी, आनन्द बल्लभ जोशी व धीरज पाठक सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com