नेता हो तो ऐसा–नामांकन कराने से पूर्व गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे अस्पताल-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 27 जनवरी । धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला नामांकन करने जाते समय जिला अस्पताल अल्मोड़ा के पास एक गर्भवती महिला विनय किरौला के पास जाकर बोली भैया मैं सुबह से लाइन में खड़ी हूं मेरा अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ। सुनते ही विनय किरौला पूरे जुलूस के साथ नामांकन छोड़ जिला अस्पताल पहुंचे जिस पर उन्होंने तत्काल डाक्टर से कहा तब जाकर उस गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ। वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने विनय किरौला का आभार जताया जो आज दिनभर चर्चा का विषय बना रहा पहाड़ की आवाज विनय किरौला ने दल बल के साथ कराया निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन प्रस्तावक के रुप में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व पूर्व सभासद जगदीश चौहान,पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा जे सी दुर्गापाल ,डा रमेश चंद्र पांडेय समेत शहर के वरिष्ठ एवं गणमान्य जन शामिल हुए।
विधानसभा चुनाव 2022 की नामांकन प्रक्रिया के तहत 52- अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनय किरौला ने अपना नामांकन दल बल के साथ कराया। गौरतलब है कि जिसमें प्रस्तावक के रूप में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एसएसजे परिसर अल्मोड़ा एवं पूर्व सभासद नगरपालिका श्री जगदीश सिंह चौहान, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेसी दुर्गापाल,सेवानिवृत्त शिक्षक कवि लेखक डॉ राजेंद्र राजेंद्र पांडे एवं अन्य वरिष्ठ गण मौजूद रहे।
गौरतलब है कि विनय द्वारा विगत 7 वर्षों से लगातार अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्येक गांव गांव जाकर तथा अल्मोड़ा शहर के प्रत्येक वार्ड में जन जागरूकता अभियान चलाया तथा आधारभूत समस्याओं को लेकर बहुत लड़ाई लड़ी इस संघर्ष में कई बार उन पर मुकदमा भी हुआ। तथा अपने पहाड़ की इस लड़ाई के खातिर उन्होंने अपनी 10 वर्ष से की केंद्र सरकार की विकास अधिकारी (Class II) की नौकरी भी छोड़ दी।
विनय किरौला ने बताया कि मेरा नामांकन हर एक उस आमजनमानस का नामांकन है जो सुदूरवर्ती गांव में रहकर विकास की मुख्यधारा से अलग-थलग पड़ा है उसे विकास की मुख्यधारा में शामिल करने गांव घरों में पेयजल, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य,रोजगार, पलायन की पीड़ा से मुक्त करना है। इसके लिए विधानसभा जाकर नीति बनाने की नितांत आवश्यकता है।
इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी विनय किरौला, डा.जे.सी.दुर्गापाल,डा.रमेश चंद्र पांडेय,जगदीश चौहान,ब्लाक समन्वयक विरेन्द्र सिंह कनवाल,सुन्दर लटवाल,राजेंद्र लटवाल, नाथू राम,सतीश कुमार,जीवन विष्ट,विनोद मुस्यूनी,वीरेन्द्र पिलख्वाल,निरंजन पांडेय, गिरीश तिवारी,मीडिया समन्वयक मयंक पंत,मनीष भाकुनी, दीप दानी, अमित चौधरी, भैसियाछाना ब्लाक समन्वयक दिनेश शर्मा, जगदीश राम,विनोद जोशी, चन्द्रिका तिवारी, कमला किरौला,दीपिका पिलख्वाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com