अंकिता भंडारी केस: में एसआईटी अब अफसरों से करेगी पूछताछ-

खबर शेयर करें

देहरादून। अंकिता भंडारी मर्डर केस में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है नई-नई बातों का पता चला रहा है। विशेष जांच दल इंचार्ज पी रेणुका ने गुरुवार को कहा कि पौड़ी जिले में राजस्व पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों से अंकिता भंडारी मर्डर केस में पूछताछ करेगी। पी रेणुका ने कहा कि अब एसआईटी सभी राजस्व पुलिस क्षेत्र में आने वाले सभी राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। इस केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का वनंतरा रिजॉर्ट यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत आता है। एसआईटी पटवारी वैभव से भी पूछताछ कर रही है। यह भी जानकारी सामने आई थी कि अंकिता के लापता होने के बाद वैभव छुट्टी पर चला गया था। एसआईटी उसकी कार को लेकर भी पूछताछ करेगी।


दरअसल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंकिता हत्याकांड को लेकर इससे पहले कहा था कि राजस्व पुलिस की भूमिका ठीक नहीं रही है। उन्होंने कहा था कि यह सही है कि राजस्व पुलिस के पास जांच के लिए बहुत अधिक संसाधन नहीं हैं। लेकिन हत्या के मामले में मुकदमा तक दर्ज न होना चिंता का विषय है। 19 साल की अंकिता करीब 6 दिनों तक लापता थी और बाद में उत्तराखंड प्रशासन ने उसकी डेड बॉडी 24 सितंबर को ऋषिकेश स्थित चिल्ला कैनाल से बरामद की थी। बीजेपी से निष्कासित नेता विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने झगड़े के बाद अंकिता को कैनाल में धक्का दे दिया था। पुलकित के अलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधान के भाई को 1.16 किलो चरस के साथ गिरफ्तार


पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने कोटद्वार कोर्ट में एक याचिका दायर की है और तीनों आरोपियों की रिमांड को लेकर अपील की है। पुलिस पुलकित को रिमांड पर लेना चाहती है ताकि इस केस से जुड़ी और कई अहम बातों के संबंध में उससे विस्तृत पूछताछ की जा सके। कोटद्वार कोर्ट के सभी वकीलों ने पुलकित आर्या का केस लड़ने से मना कर दिया है। कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत ने कहा कि अगर कोई वकील बाहर से पुलकित का केस लड़ने आता है तो वो उनका विरोध करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी से जागेश्वर जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त दंपत्ति घायल


वकीलों के इस फैसले की वजह से ही बुधवार को आरोपियों की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। बता दें कि 6 अक्टूबर को आरोपी की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर राज्य में काफी हंगामा मचा है। लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था और रिजॉर्ट में भी आग लगा दी थी। हालांकि राज्य के मुख्यंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिजनों से बातचीत कर उन्हें जल्द न्याय का भरोसा दिलाया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने बाइक को रौंदा, दो युवकों की मौत

रिजॉर्ट में महिलाओं से गलत व्यवहार
अंकिता पुलकित आर्या के रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। एसआईटी रिजॉर्ट में काम कर चुकी महिला कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अंकिता के दोस्त के हवाले से कहा जा रहा है कि रिजॉर्ट में महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया जाता था। एसआईटी अंकिता के व्हाट्सएप चैट की भी जांच कर रही है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि अंकिता ने अपनी मौत से पहले अपने एक दोस्त को चैट के जरिए कहा था कि पुलकित उसे परेशान कर रहा है। यह भी बात सामने आई थी कि अंकिता को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए परेशान किया जा रहा था। 

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119