छात्रा के मां बनने के प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीते दिनों मुखानी क्षेत्र में कक्षा 9 की एक छात्रा के मां बनने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि पीड़िता और उसके परिवार के सदस्य इस मामले में पूरी तरह से चुपी साधे हैं और न तो पीड़िता ने कोई बयान दिया है और न ही पीड़िता के परिजन तहरीर देने को तैयार हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है और संदिग्धों की पहचान के लिए डीएनए जांच की तैयारी कर रही है।

बात दें कि यह पूरा मामला मुखानी क्षेत्र का है, जहां मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति मजदूरी करता है और उसकी पत्नी घरों में काम करती है। इस दंपति की तीन बेटियां और एक बेटा है। इनमें से एक बेटी कक्षा 9 की छात्रा थी। बीते 8 दिसंबर को छात्रा ने अपनी मां को पेट में दर्द की शिकायत बताई, जिसके बाद मां उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई। अस्पताल में स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन को संदेह हुआ और बच्ची का आधार कार्ड चेक किया गया तो पता चला कि बच्ची नाबालिग है। अस्पताल प्रशासन ने इस जानकारी को मुखानी पुलिस को सूचित किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  टनकपुर: शारदा नदी में युवक डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ और जल पुलिस

इधर मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की लेकिन छात्रा ने कोई बयान नहीं दिया और न ही उसकी मां तहरीर देने को तैयार हुई। इसके बाद पुलिस ने खुद वादी बनकर अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और संदिग्धों का डीएनए टेस्ट कराने की योजना बना रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119