बहुउद्देशीय शिविर धौलादेवी में शिविर में 147 शिकायतों का निस्तारण-
काफलीखान । धौलादेवी विकासखंड मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें 247 शिकायतें प्राप्त हुई तथा 247 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा शिविर में ही किया गया। शिविर में 125 बीपीएल प्रमाण पत्र ,10 परिवार रजिस्टर की प्रतियां ,25 यूनिट एपीएल कार्ड, 287 आधार कार्ड, 27 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए जबकि शिविर में बिजली, पानी, रोड, राशन कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत अनेक शिकायतें प्राप्त हुई जिनका जिलाधिकारी द्वारा शिविर में ही निस्तारण किया गया। जिससे शिकायतकर्ता एवं उपस्थित जन समूह द्वारा सराहा गया।
शिविर में कृषि स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, समाज कल्याण ,उद्यान विभाग, पशुपालन ,सहकारिता बैंक ,बाल विकास ,हस्तशिल्प समेत अनेक विभागों के स्टाल लगे थे । शिविर में जिलाधिकारी वंदना सिंह, प्रमुख नेहा बिष्ट, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, पी डी शैलेंद्र सिंह बिष्ट , डीडीओ के के पंत , बी डी ओ सुंदर सिंह दरियाल , खंड शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट,जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष पितांबर पांडे, भाजपा नेता सुभाष पांडे ,रमेश बहुगुणा ,प्रशांत भैसोड़ा ,दीवान सिंह ,गौरव पांडे, नरेंद्र सिंह बिष्ट समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । शिविर का संचालन ए डी ओ केसर सिंह बिष्ट द्वारा किया गया । शिविर में विकासखंड के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा विशेष सहयोग किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com