फतेहपुर में गुलदार के शावक दिखने से दहशत -गुलदार वाले क्षेत्र में न जाने की दी सलाह
हल्द्वानी। फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के दो शावक देखे गए हैं, जिसके बाद फतेहपुर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फतेहपुर क्षेत्र के चारधाम मंदिर के पीछे गुजरौड़ा और जयपुर पाडली के बीच से गुजरने वाले सड़क के पुलिया के नीचे गुलदार के दो शावक दिखने पर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम शावकों पर नजर रख रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि शावकों की खोज में आई मादा गुलदार भी लोगों को नजर आई है। ऐसे में किसी भी जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग को तत्काल कदम उठाने चाहिए। उन्होंने गुलदार और उसके शावकों का रेस्क्यू करने की मांग की। गुलदार और शावकों के देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि गुलदार के शावक सड़क के पुलिया के नीचे रह रहे हैं, जबकि अपने शावक की निगरानी गुलदार कर रही है। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि गुलदार और उसके शावक को रेस्क्यू फिलहाल करना मुश्किल है, वन विभाग की टीम गुलदार और उसके शावक पर लगातार नजर बनाई हुई है। लोगों से अपील की जा रही है कि गुलदार वाले क्षेत्र में न जाएं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com