ज्योलीकोट में बाहरी लोगों ने वन भूमि पर किया कब्जा-


नैनीताल। ज्योलीकोट के ढाका खेत क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर जोशी ने इस संबंध में वन विभाग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी क्षेत्रों से लोग आकर यहां वन भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। सूचना होने के बावजूद वन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। बताया कि ज्योलीकोट के ढाका खेत क्षेत्र में कुछ महीने पहले कुछ लोगों ने जमीन खरीदी। अब उनके द्वारा अपनी भूमि से लगी वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पार्किंग निर्माण व सड़क का काम किया जा रहा है।
उनका कहना है कि अगर मामले में जल्द से जल्द वन विभाग ने कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्रीय लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल के अनुसार वन भूमि में हुए कब्जे के मामले में उन्हें शिकायत मिली है। जल्द ही वन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ जांच की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com