पिथौरागढ़ और मुनस्यारी में बारिश, आदि कैलास, मानसरोवर मार्ग में बर्फ गिरी

पिथौरागढ़-मुनस्यारी के साथ जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश और खलिया, भुजानी, आदि कैलास, मानसरोवर मार्ग में हिमपात हुआ है। कई जगह 18 से 20 इंच तक बर्फबारी हुई है। जिससे खलिया में तापमान माइनस 1 व मुनस्यारी 4 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंच गया है। इससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सीमांत जनपद में शनिवार को सुबह से ही अधिकांश जगह जमकर बारिश हुई। इस दौरान रास्तों में भी पानी आने से लोगों को दिक्कत हुई।
जनपद के खलिया में 5 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है। भुजानी में 4 इंच बर्फ गिरी है। मिलम में 18 इंच व लास्पा 15 इंच बर्फबारी हुई है। बुगडियार में 5 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है। मानसरोवर यात्रा मार्ग में कई जगह 20 इंच से अधिक बर्फबारी की खबर है। आदि कैलास मार्ग में भी जमकर हिमपात हुआ है। बारिश व बर्फबारी के बाद जिले के अधिकांश हिस्सों में ठंड का समाना करना पड़ रहा है। उच्च हिमालयी अग्रिम चौकियों में तैनात जवानों के साथ ही माइग्रेशन गांवों में पर्यटन कारोबार को लेकर तैयारी में जुटे लोगों की मुसीबत को भी ठंड ने बढ़ा दिया है। आम तौर पर मार्च में तामपान में सुधार आने पर लोग माइग्रेशन की तैयारी करते हैं। इस बार शीतकाला में सूखा व अब हो रही बारिश व बर्फबारी ने माइग्रेशन की तैयारी में लगे लोगों को भी परेशान कर दिया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com