पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश सेे मलबा आने से पिथौरागढ़-घाट और घाट-पनार गंगोलीहाट सहित नौ सड़कें बंद-

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। सीमांत पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश सेे मलबा आने से पिथौरागढ़-घाट और घाट-पनार गंगोलीहाट सहित नौ सड़कें बंद हो गई हैं। उधर घाट-टनकपुर सड़क भी चंपाावत जिले के स्वाला और भारतोली के समीप बंद है। पिथौरागढ़ में सर्वाधिक 82.2 एमएम बारिश हुई।


पिथौरागढ़ में 82.2मिमी, गंगोलीहाट में 46मिमी, बेरीनाग में 52.4 मिमी, डीडीहाट में 41.5 मिमी, मुनस्यारी में 42.4मिमी, धारचूला में 58.4मिमी बारिश हुई। बारिश का क्रम जारी है। काली, सरयू और रामगंगा सहित सभी नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया

मूसलाधार बारिश से घाट-पिथौरागढ़ सड़क में मीना बाजार के पास, घाट-पनार गंगोलीहाट में बौतड़ी के समीप मलबा आने से बंद हो गई। थल- मुनस्यारी, नाचनी-बांसबगड़, छिरकिला -जम्कू, सल्ला सेल-रौतगढ़ा, डीडीहाट-देवीसूना, झूलाघाट-मल्ला बड़ालू, जौलजीबी-मुनस्यारी, तवाघाट-घटृाबगढ़ सड़कों में मलबा आया है। सभी रूटों में वाहन फंसे हुए हैं।आपदा प्रबंधन विभाग पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार सभी सड़कों को खोलने का काम चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119