सिटॊली स्थित प्राचीन गोलूदेव मन्दिर में उमडा़ आस्था का सॆलाब

खबर शेयर करें

के दर्शन के बाद भक्तों ने छका माघी खिचड़ी का प्रसाद
महिला भक्तों के कर्णप्रिय भजनों से माहॊल हुआ भक्तिभाव

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के धार की तूनी से दो किमी आगे सिटोली जंगल के सुरम्य स्थान में स्थित प्राचीन श्री गोलूदेव मन्दिर में आज गोलज्यू को माघी खिचड़ी का भोग लगाकर भक्तों ने चखा माघी खिचड़ी का प्रसाद। श्री गोलूदेव के दर्शन के बाद महिलाओं ने मन्दिर परिसर में कर्णप्रिय भजनों से माहोल को भक्तिरस में रंग दिया।
नन्दादेवी स्थित नवीन ज्वॆलर्स के स्वामी ऒर मन्दिर समिति के सदस्य नवीन वर्मा ने माघी खिचड़ी का आयोजन अपनी ओर से किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों एंव नगर ऒर ग्रामीण लोगों ने माघी खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।


माघी खिचड़ी के आयोजन में मन्दिर समिति के हरीश चन्द्र जोशी, नवीन डालाकोटी, जीवन सिंह किरॊला, डा. राजेन्द्र भोज, नवीन वर्मा, सुन्दर सिंह बिष्ट, मोहन चन्द्र जोशी, सोम जोशी, भारतभूषण पाण्डेय, एल एम जोशी, एल डी जोशी, भूपेन्द्र जोशी, मनोज वर्मा, आई डी तिवारी, दिनेश पाण्डेय, गोपाल मेहता, महेन्द्र भण्डारी, मुन्ना पाण्डेय, हरीश चन्द्र लोहनी, बी डी पाण्डेय, दीवान बिष्ट, दयाल जोशी, स्नेहलता जोशी आदि व्यवस्था में जुटे रहे। मन्दिर में संयोजक जन अधिकार मंच त्रिलोचन जोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, कृष्णाबहादुर, पंकज वर्मा आदि ने दर्शन करके भण्डारे में शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119