भवाली में संदिग्ध परिस्थितियों में वन दरोगा कमरे में मिला मृत

खबर शेयर करें

भीमताल/भवाली। भवाली के सेनिटोरियम स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को वन दरोगा का शव मिला। मृतक के मल द्वार में काफी खून निकला हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीखेत निवासी खष्टी बल्लभ जोशी (59) पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी सेनिटोरियम स्थित सरकारी आवास में रहता था जो गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला है। मल द्वारा से काफी रक्त नीचे फर्स व बर्तनो में जमा हुआ था।

वन रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि खष्टी बल्लभ मंगलवार को घर जाने की बात कहकर अपने कमरे में गया। जिसके बाद वह ऑफिस नही आया। जिस पर गुरूवार को वन दरोगा सूरज व वन कर्मी वीरेंद्र बोरा को उनके आवास में गए। जहाँ वह पलंग पर मृत अवस्था मे दिखे। पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुँचने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में वन कर्मी के मृत्यु की सूचना मिली थी। शव के पास काफी रक्त भी गिरा हुआ था। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो लाख क्विंटल चावल मिलों में पड़ा, विभाग के पास जगह ही नहीं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119