गेस्ट हाउस में नाबालिग मिलने का मामला : महिला आयोग सख्त, पुलिस से तलब की रिपोर्ट

खबर शेयर करें

देहरादून। शिमला बाईपास स्थित एक गेस्ट हाउस में नाबालिग लड़की के मिलने तथा एक युवक के मोबाइल फोन से बड़ी संख्या में लड़कियों की आपत्तिजनक चैट और वीडियो बरामद होने के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग ने प्रकरण को अत्यंत गंभीर बताते हुए पुलिस से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

महिला आयोग ने नाबालिग की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उसकी काउंसलिंग कराने और परिजनों को हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्पष्ट कहा कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग से दोस्ती का दबाव -घर में घुसकर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी, आरोपी पर मुकदमा दर्ज

उन्होंने एसपी सिटी को आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई करने, डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच कराने तथा गेस्ट हाउस प्रबंधन की भूमिका की भी गहन जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए गेस्ट हाउसों में पहचान पत्र की जांच और आगंतुक रजिस्टर में प्रविष्टि की व्यवस्था का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खटीमा में युवक की हत्या के बाद बवाल, आगजनी-तोड़फोड़ और हाईवे जाम; धारा 163 लागू

महिला आयोग ने यह भी निर्णय लिया है कि समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि होटल, गेस्ट हाउस, रात्रि विश्राम गृह एवं अन्य ठहरने की सभी जगहों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों की पंजिका (रजिस्टर) रखना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119