इंटर में दिया मेहरा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया विद्यालय टॉप

खबर शेयर करें


हाईस्कूल में भी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था दिया ने
-पीएचडी करेंगी होनहार दिया
-पद्मश्री वैज्ञानिक के एस बल्दिया का लैपटॉप उनकी पत्नी इंद्रा बल्दिया ने 2023 में दिया को गिफ्ट किया था

कविता रावल
दिया मेहरा निवासी पी डब्लू डी गेस्ट हाउस गंगोलीहाट ने इंटर में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अटल आदर्श श्री महाकाली इंटर कालेज गंगोलीहाट टॉप किया है ।वही होनहार दिया बचपन से ही मेधावी रही है उनकी प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग झारखंड से हुई है । आगे की पढ़ाई गाइड लाइन पब्लिक स्कूल से की । हाईस्कूल की परीक्षा लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल बेरीनाग से 97. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था । दिया के पिता नारायण सिंह बी एस एफ में सूबेदार के पद पर वेस्ट बंगाल में कार्यरत हैं वही माता चंद्रकला महरा कुशल गृहणी हैं ।

दिया ने एक साक्षात्कार में बताया की उन्होंने प्रतिदिन 5 घंटे अध्यन किया । उनकी नृत्य करना व किताबें पढ़ना हॉबी है । उन्होंने प्रेणा स्रोत बड़ी बहिन किरन महरा को बताया उनकी बड़ी बहिन किरन भी मेधावी रही हैं इस समय वह डेटा साइंटिस्ट के पद पर गुड़गांव में सेवारत हैं । दिया ने अपनी सफलता का श्रेय स्वयं की कड़ी मेहनत व माता पिता गुरुजनों को दिया है । दिया को देश के नामी वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफेसर के एस बल्दिया का व्यक्तिगत लैपटॉप एक कार्यक्रम में उनकी धर्म पत्नी इंद्रा बल्दिया ने 2023 में देकर सम्मानित किया था । दिया का लक्ष्य पीएचडी कर देश सेवा करना है । दिया की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप प्रकाश पाठक , समस्त स्टाफ , हिमालयन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट , व्यापार संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल, सुरेंद्र बिष्ट , कविता महरा, गीता भंडारी , मीना मेहता , प्रीति बुंगला सहित तमाम संगठनों ने बधाई दी है । वही अटल आदर्श इंटर कालेज गंगोलीहाट में अध्यापकों की भारी कमी है इंटर में 7 प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं जिनमें इंग्लिश , भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, कामर्श,हिंदी , अर्थशास्त्र,राजनीति के पद लंबे समय से रिक्त हैं वही 4 पद सहायक अध्यापकों के रिक्त हैं ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दशहरा पर्व के दौरान आज से शहर में डायवर्जन प्लान लागू
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119