आखिर बेलपट्टी के ग्रामीणों का 169 दिनों का संघर्ष हुआ सफल

खबर शेयर करें

मुख्यमंत्री ने दिया मड़कनाली-सुरखालपाठक सड़क की जल्द स्वीकृति का आश्वासन ।
विधायक मीना गंगोला की पहल पर कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कराया अनशन समाप्त ।

हरगोविंद रावल

बेलपट्टी के 30 गांवों के लोगों का आखिरकार 169 दिनों का संघर्ष रंग लाया है। गंगोलीहाट पहुंचे सीएम ने क्षेत्रीय विधायक की पहल पर उनकी सुध ली। उन्होंने जल्द सड़क की स्वीकृति का आश्वासन दिया। कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल से वार्ता के बाद ग्रामीणों ने अनशन समाप्त किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन


बेलपट्टी के 30 गांवों के ग्रामीण मड़कनाली-सुरखालपाठक सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले सड़क की मांग पर 151 दिन क्रमिक अनशन करने के बाद 18 दिनों से आमरण अनशन पर डटे थे। सीएम पुष्कर धामी के गंगोलीहाट पहुंचने पर उनका यह संघर्ष रंग लाया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट व संरक्षक केसर सिंह बिष्ट सहित एक शिष्टमंडल ने सीएम से हाट काली मंदिर में मुलाकात की और विधायक मीना गंगोला ने भी सीएम से उनकी परेशानी को साझा किया। इस पर सीएम ने समिति को जल्द सड़क स्वीकृति का आश्वासन दिया। कहा निश्चित तौर में 30 दिसंबर से पहले सड़क को स्वीकृति मिल जाएगी। कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने मौके पर पहुंचकर अनशनकारियों से वार्ता की और आमरण अनशनकारियों पुष्कर सिंह बिष्ट व सुरेंद्र सिंह रौतेला को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। सीएम से आश्वासन मिलने पर बेलपट्टी के लोग खुशी से झूम उठे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119