जीएसटी पंजीकरण के नाम पर तीन हजार की घूस लेते एक गिरफ्तार, एक अधिकारी भी जांच के घेरे में

खबर शेयर करें

नैनीताल। तल्लीताल स्थित राज्य कर विभाग में जीएसटी पंजीकरण के नाम पर तीन हजार की घूस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। कार्यालय में तैनात राज्य कर अधिकारी की भी मामले में संलिप्तता सामने आई है। जिसकों लेकर फिलहाल टीम जांच कर रही है साथ ही दोनों कर्मचारियों के घर पर भी टीम खोजबीन में जुटी हुई है।

तल्लीताल हल्द्वानी रोड में राज्य कर विभाग का कार्यालय है विजिलेंस की टीम को भीमताल निवासी ने एक सप्ताह पूर्व जीएसटी पंजीकरण में कार्यालय में लेनदेन की शिकायत की थी। पीड़ित की शिकायत थी कि उसका पंजीकरण घूस नहीं देने के कारण लंबे समय से लटकाया जा रहा है। प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार को दोपहर विजिलेंस की नौ सदस्यीय टीम राज्य कर विभाग पहुंची। जहां टीम ने कार्यालय में उपनल के माध्यम से तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपक मेहता को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिली एक दर्जन फैकल्टी

जांच में कार्यालय में ही तैनात राज्य कर अधिकारी की भी संलिप्तता सामने आई। घंटों चली जांच प्रक्रिया के बाद शाम को एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि फिलहाल दीपक मेहता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही राज्य कर अधिकारी की संलिप्तता मिलने पर उसकी भी जांच की जा रही है। पर्याप्त साक्ष्य मिले तो राज्य कर अधिकारी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119