सल्ट ब्लाक के बेसर बगड़ गांव में विगत दस दिनों से तेंदुए का आतंक- ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा की रिपोर्ट

भिकियासैंण। सल्ट ब्लाक के बेसर बगड़ गांव में विगत दस दिनों से तेंदुए का आतंक व्याप्त है.लोग घर से बाहर निकलने में भयभीत है। क्षेत्र में सबको तैंदुए का भय बना हुआ है। आजकल खेती और घास काटने का काम क्षेत्र में जोरो से चल रहा है,लेकिन तैदुवाँ शाम को 5 बजे से वह गावं के नजदीक दस्तक दे रहा है. पलायन के कारण गाँव में लोगों की संख्या भी बहुत कम हो गयी है

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किराये पर लिए गए होटल से सामान गायब करने के मामले में दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

.इससे ग्रामीण और अधिक भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है, अगर इसकी अनदेखी की गयी तो तैदुवा आते जाते किसी भी समय में किसी को भी अकेले चल रहे राहगीरों पर हमला कर सकता है। .गांव में सभी लोगों में भय का माहौल है लोग अकेले जाने में अपनी हिम्मत नहीं जुटा पर रहे हैं।समस्त गावं वाशियो ने प्रशासध के सांथ ही बन विभाग से गुजारिश है कि वै अतिशीघ्र पिंजरे लगाकर उसे कैद करें, ताकि अनहौनी होने से बच सकें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119