कोविड-19 संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू समाप्त-

खबर शेयर करें

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह आदि पर लगे प्रतिबंधों को हटाते हुए पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है।बुधवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नई एसओपी जारी की है। इसके तहत अब कोविड नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य के समस्त जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, थिएटर, ऑडिटोरियम, सभा कक्ष आदि व इनसे संबंधित गतिविधियां गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल के तहत अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।


इसके साथ ही राज्य में स्थित खेल संस्थान स्टेडियम एवं खेल के मैदान, खिलाडियों का प्रशिक्षण आदि पर भी कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। होटल, रेस्तरां, भोजनालयों और ढाबों को अपनी क्षमता एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत संचालन की अनुमति दी गई है। इसके अलावा राज्य के समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालय विद्यालयी शिक्षा विभाग की आर से जारी एसओपी के तहत पूर्वत की भांति खुलेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आरटीआई कार्यकर्ता ने सूचना के अधिकार के दम पर हासिल की सरकारी नौकरी- सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को तीन माह में नियुक्ति देने के दिए आदेश

केंद्र और राज्य सरकार की निकायों की ओर से आयोजित परीक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी। सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखंड शासन की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य के समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119