महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग ने चलाया विशेष अभियान -दो दर्जन से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के चालान


हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग ने सोमवार को संयुक्त रूप से कालाढूंगी रोड क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के चालान किए गए। यह कार्रवाई उन चालकों के खिलाफ की गई जिन्होंने प्रशासन द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन किया था। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए दिशा-निर्देश तय किए गए थे जिनका पालन न करने पर आज सख्त कार्रवाई की गई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और भरोसेमंद सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी वाहन में असुरक्षा महसूस हो या कोई चालक एसओपी का उल्लंघन करता दिखे तो वे तुरंत प्रशासन या पुलिस हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com