आरबीएम के रेट घटने से लालकुआं डिवीजन के गौला वाहन स्वामियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल
मोटाहल्दू । बरेली रोड क्षेत्र के स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा गौला नदी से निकलने वाले आरबीएम के रेट 3.50 रुपए घटा देने से नाराज वाहन स्वामियों ने एक दर्जन स्टोन क्रेशरों में भरी गाड़ियों की कतार लगाकर स्टोन क्रेशरों में जाम की स्थिति उत्पन्न कर दी, जिससे स्टोन क्रेशरों की बिक्री भी ठप हो गयी, देर रात तक वाहन स्वामियों की हड़ताल जारी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रातः लालकुआं से मोतीनगर तक के स्टोन क्रेशरों में जाने वाले सैकड़ों खनन स्वामियों ने अपने वाहन गौला नदी से भरकर स्टोन क्रेशरों के सामने लाकर खड़े कर दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक स्टोन क्रेशर संचालक आरबीएम के घटाएं हुए 3.50 रुपए नहीं बढा लेते तब तक उनकी यह हड़ताल जारी रहेगी।
स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के महामंत्री सुनील तलवाड़ का कहना है कि आरबीएम के रेट घटाने का निर्णय स्टोन क्रेशर संचालकों का स्वयं का है, यूनियन द्वारा कोई भी इस तरह का निर्णय नहीं लिया गया है, इधर गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जब तक स्टोन क्रेशर घटाएं हुए आरबीएम के 3 रुपये रेट बढ़ा नहीं लेते तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इधर देर रात स्टोन क्रेशर के सारे रास्ते खनन व्यवसायियों की गाड़ियों के खड़े रहने के चलते बंद हो गए थे, जिसके चलते स्टोन क्रेशरों की बिक्री भी ठप हो गई, देर रात तक खनन व्यवसायियों का आंदोलन जारी था। वही सागर स्टोन क्रेशर के स्वामी विवेक मिश्रा ने कहा कि डिमांड नहीं होने गौला से आने वाला माल महंगा पढ़ने के चलते वह रेट कम करने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कमल स्वामियों से सहयोग की अपील की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com