पाकिस्तान पर भारत की ‘डिजिटल स्ट्राइक’, 16 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन

Ad
खबर शेयर करें


नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने अब एक और बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान स्थित 16 बड़े यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है।


गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने यह कार्रवाई की है। इन यूट्यूब चैनलों पर भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भडक़ाऊ, झूठे और भ्रामक बयान तथा गलत सूचनाएं प्रसारित करने का आरोप है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कर्तव्यहीनता नहीं होगी बर्दाश्त : एसएसपी -दो पुलिसकर्मियों को फिर किया निलंबित


सरकार का मानना है कि ये चैनल सुनियोजित तरीके से भारत में अस्थिरता फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली सामग्री फैला रहे थे। इन चैनलों के कंटेट से देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगडऩे का भी खतरा था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज व सिपाही निलंबित


इस ‘डिजिटल स्ट्राइक’ को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर बढ़ते दबाव और भारत के सख्त रुख के तौर पर देखा जा रहा है। सरकार द्वारा बैन किए गए यूट्यूब चैनलों के नाम निम्नलिखित हैं,  ये वे चैनल हैं जो लगातार भारत विरोधी दुष्प्रचार में शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119