भीमताल में ग्राफिक एरा का इन्डक्सन प्रोग्राम : नए छात्रों को मिला सफलता का सूत्र
-छात्रों को बुलंदियों तक पहुंचने के लिए कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं निष्ठा जरुरी
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में शैक्षणिक सत्र-2024 के लिए बी०टेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इन्डक्सन प्रोग्राम के द्वितीय दिवस की शुरूआत बी०टेक प्रथम वर्ष के विभागाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह विष्ट द्वारा छात्रों को Essential Life Setups (जैसे कि पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, डिजीलॉकर) की जानकारी देकर हुई। इसके उपरान्त परिसर निदेशक ने नये छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पर पहुँचा सकती है यदि छात्र ये तीन मूल मंत्र को अपने जीवन में अपनाते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें एक उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है।
कार्यक्रमों की जानकारी स्कूल ऑफ मैनेजमैन्ट की प्राध्यापिका संगीता बाफिला द्वारा दी गई छात्रों को परिसर में कार्यरत विभिन्न क्लबों से अवगत कराया। एडिटोरियल क्लव के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने छात्रों को क्लब की जानकारी दी तथा विभिन्न एक्टिविटी करवायीं गयी। नये छात्रों को अंकित, विभा चन्दोला तथा अन्य क्लब सदस्यों द्वारा वी कोड क्लब की जानकारी देते हुये कोडिंग से सम्बन्धित ज्ञान साझा किया। स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट की प्राध्यापिका डॉ० फरहा खान द्वारा छात्रों के बीच कैसे आज के युवा हमारे समाज की सामाजिक बुराइयों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इसके बारे में अपने अनुभव छात्रों के बीच साझा किये एवं नुक्कड़ नाटक करवाये गये जिसमें छात्रों द्वारा बढ़चढ़ कर भागीदारी की गई।
इन्डक्सन कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र सिंह विष्ट, डॉ० नवनीत जोशी, डॉ० मेहुल मानु, डॉ० अमित मित्तल, डॉ० पुष्पा नेगी, डॉ० अमित मित्तल, डॉ० किरन जोशी, डॉ दीपेन्द्र सिंह रावत, डॉ० एम०एम० सती, डॉ० वी०पी० जोशी, श्री रेवाधर भट्ट, श्री किशोर मण्डल एवं श्री नन्द लाल मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com