मासूम बालक की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

ग्राम छोंई में मंगलवार दोपहर एक वर्ष के मासूम बालक की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना के समय बच्चा घर में अकेला था। परिजन जब लौटे तो उसे बेसुध हालत में पाया और तत्काल अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर केसरी अपने परिवार सहित ग्राम छोंई स्थित एक निर्माणाधीन भवन में रहकर कार्य कर रहा था। मंगलवार को उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर पास की नहर पर कपड़े धोने गई थी। जाते समय वह अपने एक वर्षीय पुत्र सुमित को घर में सुलाकर गई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने युवक को मोटर साइकिल में गांजा तस्करी करते पकड़ा - मोटर साइकिल जप्त, आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान सुमित खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी के पास पहुँच गया और उसमें गिरकर डूब गया। कुछ समय बाद जब परिजन वापस लौटे, तो बाल्टी में डूबे हुए सुमित को देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वे उसे तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ेंगे राज्य के सभी होटल, होम स्टे -एमओयू साइन

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली रामनगर के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार मजदूरी करने के लिए पश्चिम बंगाल से यहाँ आया हुआ था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119