राप्रावि बजेला में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा- 21 फरवरी 2022 को रा०प्रा०वि०में बजेला विकासखंड धौलादेवी जिला अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विगत पांच वर्षों से दुर्गम क्षेत्र में स्थापित यह विद्यालय अकादमिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को अपनी संस्कृति सभ्यता भाषा और बोली से जुड़े रहने का प्रशिक्षण देते आया है।इसी क्रम में आज विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर मातृभाषा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर बच्चो ने रचनात्मक कार्य करते हुए कुमाऊनी भाषा मे एक पोस्टर जारी किया।जिसे उनके अभिभावकों द्वारा पढ़ा और सराहा गया।विद्यालय के अध्यक्ष दरवान सिंह कार्की ने कुमाऊनी भाषा मे बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे और हमारे बच्चो को अपनी संस्कृति और भाषा की जड़ो से जुड़े रहना होगा अन्यथा वह दिन दूर नही जब आधुनिकता की छद्म दौड़ में पहाड़ी संस्कृति का विलोपन हो जाएगा और हम अपनी पहचान खो देंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलों में बड़ी, महिला ने दर्ज कराई 164 के बयान

इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये और बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए प्रण लिया कि सैदव अपनी संस्कृति,भाषा बोली के प्रचार प्रसार में संलग्न रहेंगे।शिक्षक भास्कर जोशी ने बताया कि वे भाषा बोली के संरक्षण के लिए विद्यालय में कई नावचारो के क्रियान्वयन में संलग्न है,उनके द्वारा बनाये गए बजेला ऑनलाइन एप्प से भी कुमाऊनी और गढ़वाली भाषा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।इस अवसर ग्राम प्रधान मनोज खनी,बीडीसी कैलाश प्रसाद,पान सिंह, कुंदन सिंह,दीपा देवी,कैलाश पांडेय, माया देवी,कमला देवी इत्यादि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119