अंतर्राज्यीय ज्वैलरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो महिलाएं गिरफ्तार-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जनपद में करीब 13 माह पूर्व हुई ज्वैलरी चोरी का खुलासा हो गया है। भतरोंजखान पुलिस ने चोरी में संलिप्त अंतर्राज्यीय ज्वैलरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें एक गिरोह की सरगना है।

ये महिलाएं मथुरा, सितारगंज, शीशगढ़ बरेली, प्रेमनगर देहरादून में चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुकी हैं। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर 2023 को जिले के भतरोंजखान निवासी राजेश चौधरी ने भतरोंजखान थाने में तहरीर दी थी कि उनकी ज्वैलरी की दुकान से 04 अक्टूबर 2023 को दो अज्ञात महिलाओं ने सोने की ज्वैलरी चुरा ली। इस पर थाना भतरौजखान में धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात में एफआईआर पंजीकृत की गयी थी। इसके बाद से पुलिस द्वारा चोरी के वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस टीम ने घुघुतिधार तिराहा, मोहान से चोरी में संलिप्त दो महिलाओं चम्पा देवी (50) पत्नी महेंद्र सिंह, निवासी दुर्गेशनगर, थाना कटघर, मुरादाबाद तथा सुनीता (35) वर्ष पत्नी देवेन्द्र सिंह, निवासी सैनिक कालोनी थाना काशीपुर, ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक 45,000 रुपये कीमत का सोने का लॉकेट बरामद कर लिया, जो सरगना चंपा देवी ने पहना था। आरोपी बेतालघाट क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे कि पकड़े गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीबीआई से कराएं त्रिवेंद्र सिंह पवार ट्रक दुर्घटना में मौत की जांच : उक्रांद

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ज्वैलरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ये सबसे पहले बाजार की रेकी करते हैं और जिस ज्वैलरी शॉप में ज्वैलर अकेला हो, उसे निशाना बनाने की योजना बनाते हैं। गिरोह की सरगना चम्पा देवी गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इससे पहले भी ज्वैलरी चोरी के मामलों में मथुरा, सितारगंज, शीशगढ़ बरेली, प्रेमनगर देहरादून की जेल जा चुकी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119