चोरी की छानबीन करते हुए कानपुर पहुंची हल्द्वानी पुलिस, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
हल्द्वानी। 15 अक्तूबर की रात कार शोरूम से चोरी हुई तिजोरी के मामले में हल्द्वानी पुलिस यूपी पहुंच चुकी है। बरेली और कानपुर में भी ठीक इसी तरह की वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन का दायरा बढ़ा दिया है। आरोपियों के तार यूपी से जुड़े होने के सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है। 11 दिन पहले रामपुर रोड स्थित महिंद्रा कार शोरूम में घुसे तीन चोरों ने शोरूम मालिक के कार्यालय में रखी 25 लाख रुपये से भरी 190 किलो की तिजोरी पर हाथ साफ कर लिया था।
चोर गोदाम के पड़ोस में बने कमरे की खिड़की तोड़कर शोरूम में दाखिल हुए थे, छानबीन के दौरान पुलिस के सामने कानपुर में भी इसी तरह की चोरी के मामले सामने आए। हल्द्वानी पुलिस की एक टीम ने कानपुर जेल पहुंचकर चोरी में बंद आरोपियों से पूछताछ की। इसके अलावा बरेली में भी एक कार शोरूम में तिजोरी से लाखों रुपये पार कर लिए गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों के करीब पहुंच गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com