कलयुग में भजन करने व भागवत कथा सुनने से ही मनुष्य भवसागर से मुक्त हो जाता है

खबर शेयर करें


कथा को सुनने उमड़ रही भक्तों की भीड़
हनेरा गांव के युवक रात दिन कर रहे हैं भक्तों की सेवा


कविता रावल


क्षेत्र के प्रसिद्ध चामुंडा मंदिर धाम में श्रीमद् देवी भागवत कथा जारी है भागवत कथा के छठे दिवस पर कथा के ब्यास योगेंद्र प्रसाद जोशी नवल ने भगवान श्री कृष्ण का शंकर जी की प्रसन्नता के लिए तप करना ,रंभ एवं करंम्भ की कथा ,महिषासुर और रक्तबीज की उत्पत्ति ,इंद्र का गुरु बृहस्पति से परामर्श एवं गुरु बृहस्पति द्वारा इंद्र को उपदेशित किया जाना, तथा जगत जननी माता जगदंबा की प्राकट्य की कथाओं का वर्णन किया और कहा कि कलयुग में भजन करने व भागवत कथा सुनने से मनुष्य भवसागर के बंधन से पार पा जाता है । इससे पूर्व नित्य की भांति मंदिर के मुख्य पुरोहित गिरीश चंद जोशी ने मुख्य यजमान वीरेंद्र सिंह बोरा को सपत्निक विधि विधान से मां चामुंडा एवं भैरव देव की पूजा-अर्चना कराई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर

प्रतिदिन की तरह भागवत कथा प्रवचन समाप्ति के बाद कन्या पूजन व ब्रह्म भोज के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है उक्त भंडारे में हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं । हनेरा व आसपास के गांव के युवा इस कार्य में तन मन धन से बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं मंदिर में देर रात तक दूर दूर से आई भक्त मंडलियों की टोलियो द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते संपूर्ण क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा है चामुंडा मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से भागवत कथा श्रवण करने एवं प्रतिदिन भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है भागवत कथा का समापन 3 मई को होगा इस अवसर पर महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119