यांत्रिक उपायों द्वारा छिरगाड़ नदी होगी पुनर्जीवित: प्रो. रावत

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा, यांत्रिक और जैविक उपायों द्वारा छिरगाड़ नदी को पुनर्जीवित किया जायेगा, ताकि कोसी नदी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो सके। ये बात प्रो० जे० एस० रावत ने रा० इ० का० नाई (वि० खं०- ताकुला) में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। 

कार्यशाला विषय- ‘छिरगाड़ नदी जलागम का पुनर्जनन एवं संरक्षण’
मुख्य व्याख्यानदाता- प्रो० जे० एस० रावत।
विशिष्ट व्याख्यानदाता- ई. वैभव ए. गोसावी
आयोजक- यूसर्क, देहरादून।
कार्यशाला संयोजक- रमेश सिंह रावत।

प्रथम सत्र- व्याख्यान सत्र व छिरगाड़ नदी भ्रमण

उत्तराखंड विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (USERC) देहरादून के तत्वाधान में रा० इ० का० नाई में ‘छिरगाड़ नदी जलागम का पुनर्जनन एवं संरक्षण’ विषयक एकदिवसीय कार्यशाला का तीन सत्रों में सफलतम आयोजन किया गया। सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत् उद्घाटन के बाद कार्यशाला के प्रथम सत्र को कार्यशाला संयोजक रमेश सिंह रावत ने संबोधित किया और संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा सामने रखी। उन्होंने छिरगाड़ नदी का परिचय कराते हुए कहा कि कोसी नदी की सहायक नदी छिरगाड़ नदी नाई व आसपास के गांवों के पेयजल का मुख्य स्रोत है। आज से लगभग 25 वर्ष पूर्व छिरगाड़ नदी जलागम में वर्षभर जल प्रवाहित होता था, इसमें मछलियां तैरती थीं तथा इस नदी में स्थानीय लोग नदी में नहाते थे लेकिन वर्तमान में यह नदी लगभग सूख चुकी है, जिसके पुनर्जनन एवं संरक्षण की अति आवश्यकता है।

   कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि ई. वैभव ए. गोसावी (वैज्ञानिक, गो.ब.पन्त राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा उत्तराखण्ड, भारत सरकार) ने जल के महत्व से लोगों व छात्र-छात्राओं का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि कोसी नदी स्प्रिंग फेल्ड रीवर है। कोसी नदी के संरक्षण के लिए छिरगाड़ जैसी छोटी-छोटी नदियों को बचाना आवश्यक है। नदियों के स्रोतों को बचाने से हम नदियों को बचाने में कामयाब हो पायेंगे। 

       कार्यशाला में मुख्य अतिथि और व्याख्यानदाता प्रो० जे० एस० रावत ( प्रसिद्ध जल विज्ञानी, नेशनल जियो चेयर

स्पेशल प्रोफेसर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं
तकनीकी सलाहकार, एन.आर.डी.एम.एस. अल्मोड़ा एवं पूर्व भूगोल
विभागाध्यक्ष, एस०एस० जे०वि०वि०, अल्मोड़ा) ने संबोधित किया। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित क्षेत्रीय जनता व विद्यार्थियों को छिरगाड़ नदी पुनर्जनन अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने नदियों को धरती की धमनियां कहा और कहा कि इनका संरक्षण करने से ही मानव जीवन संरक्षित हो सकता है। उन्होंने कहा कि नदियों के संरक्षण हेतु हमें वर्षा के जल को कृत्रिम रूप से धरती के भीतर तक पहुंचाना है। इसके लिए उन्होंने जलस्रोत रंध्र (इनफिल्ट्रेशन होल्स) बनाने, जलस्रोत गर्त ( इनफिल्ट्रेशन ट्रेंचर्स), जैविक डैम (बायोग्रेफिक टैंक), जलस्रोत खाल ( इनफिल्ट्रेशन टैंक), पक्के चैक डैम बनाने पर जोर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  परिवहन विभाग ने 52 वाहनों के चालान करने के साथ ही दो वाहन किये सीज

@ छिरगाड़ नदी जोन में बनाये गये चाल-खाल

   कार्यशाला के दौरान कोसी की सहायक नदी छिरगाड़ के आसपास चाल-खाल  व गढ्ढों का निर्माण किया गया। 

द्वितीय सत्र- प्रतियोगिता सत्र

कार्यशाला के मॉडल, चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में ताकुला विकास खंड के रा.इ.कॉ. सुनौली, रा० इ० कॉ० नाई, रा. बा० इं० कॉ. सारकोट, श्रीराम वि. मं. इं० कॉ. डोटियालगांव, रा० उ० मा० वि० गंगोलाकोटली के 75 से अधिक प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी

तृतीय सत्र- पुरस्कार वितरण सत्र

कार्यशाला में मॉडल, चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मॉडल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कृतिका बिष्ट (कक्षा- 8, रा० इ० कॉ० नाई) प्रथम, हर्षवर्द्धन सिंह बिष्ट ( कक्षा-7, श्रीराम वि.मं. इ. कॉ. डोटियालगांव) द्वितीय, साक्षी जीना (कक्षा- 8, रा.इ.कॉ. सुनौली) तृतीय स्थान पर रहे। मॉडल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अंकन मण्डल (कक्षा -11, श्रीराम वि.मं. इं.कॉ.डोटियालगांव) प्रथम, खुश्बू बिष्ट (कक्षा- 9, रा० इ० कॉ० नाई) द्वितीय, बिमला अल्मिया (कक्षा- 9, रा० इ० कॉ० नाई) तृतीय स्थान पर रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रिया आर्या (कक्षा-8, रा.इ.कॉ. सुनौली) प्रथम, गुंजन जोशी (कक्षा- 8, रा.इ.कॉ. सुनौली) द्वितीय, इशांत बिष्ट, (कक्षा- 7, श्रीराम वि. मं. इं० कॉ. डोटियालगांव) तृतीय स्थान पर रहे और सीनियर वर्ग में सोनी
भाकुनी (कक्षा-9, रा० इं० कॉ० सुनौली) प्रथम, हर्षिता झिझारिया (कक्षा- 11, रा० इ० का० भकूना) द्वितीय,
शिवानी आर्या (कक्षा-12, रा० बा० इं० का० सारकोट) तृतीय स्थान पर रहे। तनुजा नयाल, बर्खा बिष्ट व तनुजा गुसाईं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए।

 भाषण प्रतियोगिता  के जूनियर वर्ग में आदित्य सिंह कार्की (कक्षा - 7, रा० उ० मा० वि० गंगोलाकोटली) प्रथम, ललिता जोशी (कक्षा - 8, रा० इं० कॉ० सुनौली) द्वितीय, कृतिका बिष्ट (कक्षा- 8, रा० इ० कॉ० नाई) तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में खुश्बू बिष्ट (कक्षा - 9, रा० इ० कॉ० नाई) प्रथम, कोमल बिष्ट (कक्षा-11, रा० बा० इं० का० सारकोट) द्वितीय, स्नेहा बिष्ट (कक्षा - 9, रा० उ० मा० वि० गंगोलाकोटली) तृतीय स्थान पर रहे। 

 निबंध  प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आँचल नयाल ( कक्षा -8, रा० इ० कॉ० नाई) प्रथम,  मोनिका (कहा- 8, रा. बा० इं० कॉ. सारकोट) द्वितीय, बबीता भाकुनी (कक्षा- 8, रा० इ० कॉ० सुनौली) तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में हिमानी जोशी (कक्षा-12, रा० बा० इं० का० सारकोट) प्रथम, कोमल भण्डारी (कक्षा -12, रा० इ० कॉ० नाई) द्वितीय, कार्तिक काण्डपाल (कक्षा-12, श्रीराम वि. मं. इं० कॉ. डोटियालगांव) तृतीय स्थान पर रहे। प्रीति भाकुनी, वंदना भण्डारी, 

कोमल बिष्ट, सिमरन नयाल, बबीता बिष्ट, प्रिया नयाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे

मूल्यांकन- प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन में डॉ. पवनेश ठकुराठी, गणेश चंद्र शर्मा, विरेन्द्र सिंह सिजवाली, दिलीप कुमार आर्या, डिम्पल जोशी,शंकर सिंह भैसोड़ा, नीलम बिष्ट, वंदना आर्या, दीपक नगरकोटी, सोनम देवी, नवल किशोर देवली, स्वयदीप सिंह, ललित प्रसाद, सन्तोष काण्डपाल, कमल किशोर भट्ट, नवल किशोर पन्त आदि ने सहयोग किया।

  गणमान्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।  कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक अंकित जोशी ने किया। 

    कार्यशाला में फरीद अहमद, प्रदीप सिंह, दीप्ति जोशी, कामेश कुमार, भूपेंद्र सिंह नयाल, कुंदन सिंह बिष्ट, मोहित सिंह बिष्ट, रोहित सिंह, बालम सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह बिष्ट, कोमल भंडारी, राजेंद्र सिंह रावत, लता बिष्ट, नरेंद्र पंत आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119