इंटर की परीक्षा कब होगी इसका पता एक जून को चलेगा, पूरी खबर पढ़ें

खबर शेयर करें

रामनगर । प्रदेश के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को 25 अप्रैल को पत्र जारी कर बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए है। इंटर की परीक्षाएं कब होंगे इसका फैसला 1 जून को लिया जाएगा । कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में पत्र जारी करते हुए प्रदेश के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दिन-प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे है, अत: प्रदेश में सभी स्तरों पर इससे बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत 04 मई 2021 से 22 मई, 2021 के मध्य प्रस्तावित कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है। तथा 01 जून, 2021 को परिस्थितियों का पुनः आंकलन करते हुये उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा की नवीन तिथियों की घोषणा पृथक से की जायेगी।
उन्होंने कक्षा 10 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा निरस्त किए जाने की सूचना देते हुए कहा कि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिये उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर वस्तुनिष्ठ मानदण्ड तैयार किये जायेगें। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के मानदण्डों में प्रदत्त अंक से संतुष्ट नहीं होता है तो परिस्थितियां सामान्य होने पर यदि कोई परीक्षा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा आयोजित की जाती है, तो उस परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर सम्बन्धित अभ्यर्थी को तत्समय प्रदान किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी...भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही, स्कूटी वह ई-रिक्शा बहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119