नशेड़ियों के हुड़दंग से जागेश्वर धाम भी सुरक्षित नहीं -नशे में धुत चालक ने मार्केट में दौड़ाई कार, बाल-बाल बचे लोग

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में नशे में धुत शराबी ने जमकर हंगामा किया। उसने भीड़भाड़ से भरी जागेश्वर बाजार में बेतरतीब गाड़ी भी दौड़ाई। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो वह जागेश्वर धाम से करीब एक किमी दूरी पर नशे में धुत मिला। जानकारी के अनुसार ऑल्टो संख्या यूके04एन-0932 से एक व्यक्ति सोमवार को जागेश्वर धाम पहुंचा। नशे में चूर वह व्यक्ति चुंगी बैरियर क्रास कर भागने लगा। इस दौरान कई दोपहिया वाहन राहगीर उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे। उसके अस कृत्य से वहां सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। उसके बाद उसने अल्टो जागेश्वर बाजार से ब्रह्मकुंड पार कर सड़क किनारे लगा दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना आरतोला चौकी पुलिस को दी।
पुलिस को देखते हुए वह अपने साथी को छोड़कर कार लेकर नैनी की ओर भाग गया। पुलिस ने उसकी कार का एक वाहन से पीछा किया, लेकिन उसने अपनी कार लीसा डीपो में पहुंचा दी। पुलिस ने उसे लीसा डिपो के पास ही दबोच लिया। वहीं वह खुद को अफसर बताकर पुलिस से खूब रौब झाडऩे लगा। पुलिस ने उसकी ऑल्टो कब्जे में ले ली तथा उसके बाद आरोपी को आरतोला चौकी ले जाया गया। एसआई चंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी के बारे में रेलवे अधिकारियों से तस्दीक की जा रही है। वहीं आरोपी का चालान काटा गया है। पकड़े जाने पर आरोपी पहले तो खुद को रेलवे अधिकारी बता रहा था। कैमरा देख वह मुंह छिपाने की कोशिश करता रहा। मौके पर पहुंचे लोगों को वह खुद को नैनीताल जिले के एक थाने में तैनात पुलिस कर्मी बताने लगा था, लेकिन उसकी एक नहीं चली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com