सड़क निर्माण के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौत
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें सड़क निर्माण के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से एक जेसीबी चालक की मौत हो गई। यह घटना द्वाराहाट तहसील के ग्राम असगोली और ग्राम पैठानी के बीच हुई, जहां सड़क निर्माण का काम चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, पीएमजीएसवाई योजना के तहत ग्राम घूने और ग्राम सभा सिमलगांव में पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क कटिंग का काम कर रही थी। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक पहाड़ का एक हिस्सा दरक गया, जिसके चलते भूस्खलन हो गया। इस दौरान वहां काम कर रहे जेसीबी चालक पर भारी मलबा गिर गया, और वह उसमें दब गया।
हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार और थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि जेसीबी चालक करतार सिंह, जो हरियाणा के नूह जिले के ग्राम झारकुड़ी का निवासी था, मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत निकालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर जेसीबी को मलबे से निकालने का काम शुरू किया गया, जो देर तक चलता रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

उत्तराखंड के 100 सरकारी स्कूलों में एआई आधारित करियर लैब होंगी स्थापित