नकली नोटों के साथ ज्वेलर्स पकड़ा -अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

खबर शेयर करें

लालकुआं। गत दिवस नकली नोटों के साथ पकड़े गए लालकुआं के ज्वेलर्स का कोतवाली पुलिस ने नकली नोट बाजार में चलाने के आरोप में 9800 रुपये के नकली नोटों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके साथ इस कृत्य में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में पुलिस बल को सूचना मिली कि कैनरा बैंक हल्दूचौड़ में संदिग्ध वाहन संख्या यूके04एबी-4892 काली गाड़ी में घूम रहे लोग संदिग्ध लग रहे हैं।

सूचना पर पुलिस कैनरा बैंक से बाहर गुपचुप तरीके से लग गई तो संदिग्ध वाहन बैंक से कुछ ही दूरी पर दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया तो रोकने के बजाय वह वाहन भगाने लगा। जिसे पुलिस ने बमुश्किल रोका और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिवम वर्मा निवासी वार्ड न.-एक अम्बेडकर नगर लालकुआं बताया। तलाशी लेने पर इसके कब्जे से 500 रुपये के 18 नोट बरामद हुए, जिनका बारीकी से निरीक्षण करने पर संदिग्धता प्रतीत हो रही थी। 500 के 12 नोटो में पांच नोट एक ही क्रमांक के थे। नोटो के कूटकरण होने की पुष्टि बैंक से कराने पर सारे बरामद 500-500 के नोट नकली पाये गये। जिसके पश्चात आरोपी से बरामद उक्त नकली नोटों के आधार पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। अन्य संभावित आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही मामले में अन्य गिरफ्तारियों के साथ-साथ पूरे गैंग का खुलासा किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119