प्राथमिक शिक्षकों की संयुक्त वेबीनार का आयोजन-दीक्षा एप के माध्यम से आनलाइन प्रशिक्षण की तैयारियां
एस आर चंद्रा की रिपोर्ट
भिकियासैण। एससीईआरटी देहरादून उत्तराखंड के निर्देशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के मार्ग दर्शन में विकास खंड सल्ट में प्राथमिक शिक्षकों की संयुक्त वेबीनार का आयोजन किया गया। यह वेबीनार आगामी निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सन्दर्भ में आयोजित की गई। दीक्षा एप के माध्यम से यह ऑनलाइन प्रशिक्षण एक सितंबर 2021 से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के पहले चरण में दीक्षा एप को शिक्षक डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जो 30 अगस्त 2021 तक सभी प्राथमिक शिक्षकों को पूरा करना है।
सल्ट और भिकियासैंण के अधिकांश प्राथमिक शिक्षक इस काम को पूरा कर चुके हैं। बैठक की शुरूआत करते हुए तकनीकी समन्वयक विनोद कुमार ने निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण की पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए दीक्षा रजिस्ट्रेशन पर जोर दिया। जिला समन्वयक भुवन चन्द्र पांडेय ने प्रत्येक प्राथमिक शिक्षक से आवाह्न किया है कि ऑनलाइन प्रशिक्षण हमारे लिए बड़ी चुनौती है। परन्तु हमें मिलकर आसान बनाना होगा। उपशिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने सभी शिक्षकों को अपने दायित्वों के प्रति सचेत किया। वेबीनार का तकनीकी पक्ष और उपस्थिति का दायित्व समन्वयक आनन्द सिंह नेगी और त्रिवेणी चन्द्र पांडेय ने संभाला। संचालन पवन कुमार ने किया। वेबीनार में 307 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com