ज्योति साह ने स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित
रिपोर्ट एसआर चंद्रा
भिकियासैंण। 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने रानीखेत विधानसभा के नगर पालिका चिलियानौला में विभिन्न सहकारिता समूहों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर ध्वजारोहण किया।ज्योति साह ने सभी समूहों के अनुरोध और क्षेत्रीय कृषकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों बाल विकास , कृर्षि विभाग, उद्यान विभाग और पशु पालन विभाग के अधिकारियों को भी कार्यक्रम में बुलवाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवायी ।
सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत ज्योति साह द्वारा ग्रामसभा फलद्वाणी दीपा,ग्रामसभा पपलयना की कंचन पांडे, ग्रामसभा डोबाखेत पुष्पा बिष्ट और मीरा जलाल को महालक्ष्मी किट प्रदान किये गए।ज्योति द्वारा समूह द्वारा बनाये गए उत्पादों जैसे हैंड सेनिटाइजर, और फिनायल के लिए सभी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।बतौर मुख्य अतिथि पहुंची ज्योति साह मिश्रा ने आजादी के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को जागरूक होकर अपने आप को सशक्त करना होगा,अन्यथा हमारे सेनानियों के सपने अधूरे रह जायेंगे ,उनका सपना था हमारी समृद्धि।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सभासद नवल पांडे ,सभासद मदन क्वार्बी,प्रशासनिक अधिकारी हैड़ाखान ट्रस्ट दीपक रावत ,सहकारिता समूह की अध्यक्ष कविता क्वार्बी ,नीमा मेहरा ,नीम बिष्ट,प्रकाश क्वार्बी ,निधि भगत सहित बाल विकास विभाग से हेमा त्रिपाठी ,कृर्षि विभाग से प्रियंका कबडवाल,उद्यान विभाग भुपाल सिंह अधिकारी समेत सभी महिला ग्रामीण उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भावना देवी द्वारा और कार्यक्रम का संचालन सहकारिता समूह के समन्वयक जीवन चन्द्र डॉर्बी और प्रीति पन्त द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com