जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही ज्योति सोनी गिरफ्तार, 22 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला
नई दिल्ली। 22 बच्चों की मौत से जुड़े जहरीले कफ सिरप मामले में लंबे समय से फरार चल रही सहआरोपी ज्योति सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति, मुख्य आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी है और उस पर सबूत छिपाने व अपराध में मदद करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, ज्योति परासिया में एक मेडिकल स्टोर चलाती थी। सोमवार को एसआईटी ने उसे परासिया से हिरासत में लिया। डीएसपी जितेंद्र जाट के मुताबिक, फरारी के दौरान ज्योति बैंगलुरु और बनारस में छिपी रही। इस दौरान उसने जबलपुर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की भी कोशिश की थी। पुलिस को सूचना मिलने पर एसआईटी ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ड्रग विभाग की जांच में खुलासा हुआ था कि ज्योति ने फॉर्मासिस्ट सौरभ जैन और न्यू अपना फार्मा के संचालक राजेश सोनी के साथ मिलकर जहरीले कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ़’ के स्टॉक में हेराफेरी की थी और कई अहम जानकारियां छिपाईं। तीनों ने मिलकर डॉक्टर प्रवीण सोनी को बचाने के लिए सबूत मिटाने की कोशिश की थी। इसी आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जहां सौरभ और राजेश पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, वहीं अब ज्योति भी पुलिस के कब्जे में है। उसकी गिरफ्तारी के बाद परासिया में चर्चा का माहौल है। कुछ लोगों का कहना है कि उसने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण किया, जबकि पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी है, सरेंडर नहीं।
एसआईटी अब ज्योति से यह जानने की कोशिश कर रही है कि फरारी के दौरान उसने किन-किन से संपर्क किया और सबूतों को नष्ट करने में उसकी भूमिका क्या रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

नशे की लत ने वकालत छात्र को बना दिया अपराधी, तीन अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार