भनोली में सरकारी राशन की कालाबाजारी, चार पर मुकदमा- एनजीओ संचालिका, ग्राम्या का कर्मचारी व दो डीलर लिप्त

खबर शेयर करें

ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन की कार्रवाई 

अल्मोड़ा 4 मई : बीते दिनों भनोली में एक स्वयंसेवी संस्था के गोदाम में भारी मात्रा में पकड़ा गया गेहूं सरकारी राशन की कालाबाजारी कर एकत्र किया गया था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद हरकत में आए प्रशासन ने इसकी जांच की तो कालाबाजारी की पुष्टि हुई है। कार्रवाई के दौरान इस पूरे में मामले में लिप्त ग्राम्या के एक कर्मचारी, एनजीओ संचालिका और दो गल्ला डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।                        

  बीते दिनों भनोली से कुछ दूरी पर स्थित पव्वाखान में एक स्वयंसेवी संस्था के गोदाम में आरएफसी के ट्रकों से गेहूं उतारने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिली थी। जिसकी शिकायत के बाद नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने गोदाम पर छापा मारा था और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में हुई जांच के बाद अब यह सामने आया है कि गोदाम में एकत्र किया गेहूं सरकारी राशन की कालाबाजारी कर एकत्र किया गया था। राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह राठौर ने बताया है कि इस पूरे मामले में ग्राम्या विभाग के एक कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्था की संचालक और दो सरकारी सस्ता गल्ला डीलर लिप्त  पाए गए हैं। जिनके खिलाफ राजस्व विभाग में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गोदाम से कुल 38 क्ंिवटल गेहूं बरामद किया गया था। इधर खाद्य पूर्ति निरीक्षक, भनोली गौरव कुमार ने बताया कि भनोली में सरकारी राशन की कालाबाजारी में चार लोग लिप्त पाए गए हैं। जिनमें ग्राम्या का कर्मचारी आलोक दुबे, एनजीओ संचालिका पाली निवासी गोदावरी, सस्ता गल्ला विक्रेता लक्ष्मी दत्त और गोपाल सिंह के खिलाफ कालाबाजारी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजस्व विभाग मुकदमा होने के बाद आगे की कार्रवाई कर रहा है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119